corona infected mother in law infects her daughter in law : कोरोना संकट काल में एक से बढ़कर एक घटनायें सुनने में आ रही हैं। ऐसे ही एक हैरान कर देने वाली घटना तेलंगाना राज्य से आई है। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के सोमरीपेटा क्षेत्र के एक आदिवासी गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने अपनी बहू को जबरदस्ती गले लगाकर संक्रमित कर दिया। बताया गया है कि महिला इस बात से परेशान थी कि संक्रमित होने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया था और उससे कोई मिल जुल नहीं रहा था।
बहू के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। मजबूरन बाद में उसकी बहन उसे माता-पिता के घर ले गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बहू ने बताया कि उसकी सास इस बात से परेशान थी कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार में सभी ने उससे दूरी बना ली थी।
उसने स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया, “मेरी सास ने मुझे यह कहते हुए गले लगाया कि तुझे भी कोरोना संक्रमित होना चाहिए।” बहू ने कहा कि कोरोना संक्रमित उसकी सास को परिजनों से अलग-थलग रखा गया और उसे सबसे अलग दूसरी जगह पर भोजन दिया जाता। पोते-पोतियों को भी उनके करीब नहीं जाने दिया जाता था। यही सब बातें उन्हें परेशान कर रही थीं।
आइसोलेशन से परेशान सास अपनी बहू को भी संक्रमित करना चाहती थी। सास ने परिवार वालों से कहा कि क्या मेरे मरने के बाद तुम सब सुखी रहना चाहते हो? यह कह कर उसने अपनी बहू को जबरन गले लगा लिया। जिससे बहू भी संक्रमित हो गई। उसका इलाज अभी चल रहा है। वह अपनी बहन के घर आइसोलेशन में है।


