corona-bomb in noida

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के बढ़ते नए मामलों के साथ ही दिल्ली में मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। बीते 5 दिनों से दिल्ली में हर रोज कोरोना से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है। यानी दिल्ली में तक़रीबन हर घंटे 5 लोग कोरोना बीमारी से मर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 6224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 109 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 5,40,541 मामले सामने आ चुके हैं। हालाँकि अब तक कुल 4,93,419 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि 8,621 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सिर्फ नवंबर के महीने में कोरोना से 2000 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। नवंबर से पहले जून के महीने में मौत का आंकड़ा 2000 के पार पहुंचा था।

दिल्ली में अब तक नवंबर के महीने में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े

1 नवंबर – 51 मौत
2 नवंबर – 42 मौत
3 नवंबर – 48 मौत
4 नवंबर – 51 मौत
5 नवंबर – 66 मौत
6 नवंबर – 64 मौत
7 नवंबर – 79 मौत
8 नवंबर – 77 मौत
9 नवंबर – 71 मौत
10 नवंबर – 83 मौत
11 नवंबर – 85 मौत
12 नवंबर – 104 मौत
13 नवंबर – 91 मौत
14 नवंबर – 96 मौत
15 नवंबर – 95 मौत
16 नवंबर – 99 मौत
17 नवंबर – 99 मौत
18 नवंबर – 131 मौत
19 नवंबर – 98 मौत
20 नवंबर – 118 मौत
21 नवंबर – 111 मौत
22 नवंबर – 121 मौत
23 नवंबर- 121 मौत
24 नवंबर- 109 मौत