Coronavirus In India: कोरोना वायरस ने भारत में कहर मचा रखा है। इस बार कोरोना की रफ़्तार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा तेज और खतरनाक दिखाई दे रही है। कोरोना की खतरनाक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना की रफ्तार 7 गुना ज्यादा है। देश में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिये है। रविवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 1,03,844 नए मामले सामने आए जो अब तक का रेकॉर्ड है। इसके बाद भारत कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है जहां एक दिन में कोविड-19 के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 477 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। पिछले लगातार 5 दिन से 400 से ज्यादा लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ रही है। देश में आखिरी बार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बीते साल 17 सितंबर को आए थे जब एक दिन में कोरोना के 98,795 लाख केस दर्ज किए गए थे। पूरे देश में अबतक कोरोना से 1,65,101 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से आ रहे हैं। रविवार को केवल इस राज्य से ही 57 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले। महाराष्ट्र में कोरोना की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए उद्धव सरकार ने 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है जबकि वीकेंड पर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। सितंबर महीने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी थी लेकिन एक बार फिर नए केस तेजी से बढ़े हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे कोरोना की ‘दूसरी लहर’ बता रहे हैं।
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ समेत देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगातार हालात गंभीर हो रहे हैं। ये राज्य हैं-महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, बंगाल, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा। इनमें से आठ राज्यों में तीन हजार से ज्यादा और तेलंगाना को छोड़कर शेष राज्यों में डेढ़ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 4,033 नए मामले सामने आये हैं।