dearness allowance increase

Union Cabinet Hikes DA of Central Government Employees: केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद से करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को सौगात मिली है।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लग गई है। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इसे 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है। डीए में बढ़ोतरी के फैसले से सरकार के खजाने पर 12,857 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी। जिसके नवंबर महीने की सैलरी में मिलने की संभावना है। इसके साथ ही जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि का बकाया भी मिलेगा। इस घोषणा से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होने की उम्मीद है।

महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अहम रोल निभाता है। सरकार साल में दो बार DA में संशोधन करती है। जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है।