firecracker factory blast

नयी दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को हुए भीषण विस्फोट में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। धमाका इतना तेज था कि आवाज पूरे बटाला शहर में सुनाई पड़ी। अब तक इस धमाके में मारे गए लोगों की संख्या 23 के पार पहुँच चुकी है। जबकि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान के लिए पहुंच गए हैं।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रेस्क्यू टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है। पाटाखा फैक्ट्री की 2 इमारतों में अभी भी 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आस पास के लोग दहशत में आ गए। घटना करीब शाम को 4 बजे के आसपास हुई है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बटाला प्रकरण की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिवारवालों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 25-25 हजार के मुआवजे का ऐलान किया गया है।