nirbhaya-case

नयी दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई हुई। लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने निर्भया के चारों दोषियों के लिए डेथ वॉरंट जारी कर दिया है. चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से कहा था कि वह दोषियों को नोटिस जारी करने को कहा था।

बता दें कि आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई हुई। निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की थी। इससे पहले पटियाला कोर्ट ने दोषियों को सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 7 जनवरी तक का समय दिया था। साथ ही तिहाड़ जेल ने चारों दोषियों को नोटिस जारी कर पूछा था कि वह दया याचिका दाखिल करेंगे या नहीं। इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट ने दोषी अक्षय कुमार सिंह की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था।