arvind-kejriwal-slaped

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज रोड शो के दौरान एक शख्स ने अचानक थप्पड़ मार दिया। जिस समय यह घटना हुई उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश गोयल के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम सुरेश है. इस बीच सुरेश को आप समर्थकों ने पकड़ कर धो दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी शख्स दिल्ली के कैलाश पार्क इलाके का रहने वाला है. आम आदमी पार्टी  ने इसे सीएम की सुरक्षा में चूक बताते हुए कहा है कि यह विपक्ष की ओर से प्रायोजित घटना है. इस घटना के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर पूछा कि  ‘क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?

वहीँ बीजेपी प्रवक्ता ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से नाराज है। बीजेपी के कार्यकर्ता ऐसी चीजों में यकीन नहीं करते। मैं इसको सही नहीं ठहराता हूँ, लेकिन पहले भी उन्होंने मुखौटा पहनकर खुद को थप्पड़ मरवाया है। मुझे नहीं लगता कि इस बार उन्हें कोई सहानुभूति मिलेगी।