शंभू नाथ गौतम
आज के प्रतिस्पर्धा युग में ब्रांडिंग (मार्केटिंग) बहुत मायने रखती है। चाहे वह कोई क्षेत्र क्यों न हो। जितनी मार्केटिंग मजबूत रहेगी उतना ही आप लंबे समय तक बाजार में ‘टिक’ पाएंगे। बिजनेस, फिल्म लाइन, उद्योग धंधे, ऑफिस या मीडिया समेत आदि क्षेत्रों में तभी आप सफल (सक्सेज) हो सकते हैं जब अपने आप को स्थापित करने के लिए हर रोज नए-नए ‘विचार’ (आइडिया) के साथ आगे बढ़ेंगे और उसे शेयर भी करते रहेंगे, तभी आपका मार्केट में ‘बोलबाला’ रहेगा।
ऐसे ही राजनीति के मैदान में भी मौके पर अपनी ब्रांडिंग करना और उसे देशवासियों के साथ ‘साझा’ करना ‘कला’ (आर्ट) है। अब बात को आगे बढ़ाते हैं। आज 5 अगस्त की तारीख भाजपा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। भाजपा सरकार और उनके मंत्री-नेता आज की तारीख को लेकर गुरुवार सुबह से ही देश के लोगों को याद दिलाने में जुटे रहे कि यह दिन क्यों ‘खास’ है । बता दें कि 5 अगस्त साल 2019 में केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई थी। ठीक एक साल बाद आज की तारीख को ही अयोध्या में भाजपा सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए ‘भूमि-पूजन’ किया।
इस भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। यानी घाटी से 370 धारा हटाए आज 2 वर्ष तो अयोध्या में भूमि पूजन के एक साल पूरे हो गए। इन दोनों मौकों को केंद्र सरकार देश को ‘याद’ दिलाना चाहती थी। भाजपा के लिए यह तब और महत्वपूर्ण था जब अगले 7 महीनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। अपने इन दोनों ऐतिहासिक फैसले को देश को बताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाला।
वैसे मौका था उत्तर प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ का शुभारंभ का। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना के लाभार्थियों से बात भी की लेकिन उसके साथ कई ‘सियासी तीर’ भी छोड़े। जिस समय प्रधानमंत्री इस योजना के शुभारंभ की तैयारी कर रहे थे, उससे कुछ समय पहले ही टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ियों ने जर्मनी को हराकर ‘कांस्य’ पदक भी जीत लिया, फिर क्या था प्रधानमंत्री ने भारत की हॉकी टीम की जीत पर 5 अगस्त की तारीख को भी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और अयोध्या में भूमि पूजन से जोड़ते हुए ऐतिहासिक बताया।
यही नहीं इसी बहाने ‘पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ‘एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं, जीत का गोल कर रहे हैं तो वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राजनीतिक स्वार्थ में सेल्फ गोल करने में जुटे हैं, देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं’। पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त का दिन बहुत खास हो गया है। इसी दिन दो साल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया, पिछले साल राम मंदिर भूमि पूजन हुआ और आज ओलिंपिक में भारतीय हॉकी ने 41 साल बाद मेडल जीता।
उन्होंने कहा कि आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था’। पीएम ने कहा कि अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है’। उन्होंने कहा कि ‘आज 5 अगस्त की तारीख, फिर एक बार हम सभी के लिए उत्साह और उमंग लेकर आई है।यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में ही भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से सीधे मोबाइल से बात करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दे दी।