राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लम्बा-चौड़ा भाषण देने वाले डीएसपी को महज एक घंटे बाद ही घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. बुधवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर में एसीबी कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दिवस पर समारोह आयोजित किया गया। जिसमें डीएसपी मीणा बतौर मुख्य वक्ता मौजूद थे। इस मौके पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने भाषण में मीणा ने कहा कि हमें पूरी ईमानदारी के साथ भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। केंद्र और राज्य सरकार का कोई भी कर्मचारी घूस मांगे तो टोल फ्री 1064 या हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर किसी भी समय पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं।
हैरानी की बात है कि इस भाषण के एक घंटे बाद ही डीएसपी मीणा को 80 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया। उन्हें घूस देने वाले जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी एसीबी में तैनात बड़े स्तर के अफसर को खुद एसीबी ने ही ट्रैप किया हो। इस मामले में एसीबी के डीजी बीएल जोशी ने बताया कि कोटा के आकाशवाणी कॉलोनी में रहने वाले डीएसपी भैरूलाल मीणा, सवाई माधोपुर में एसबी चौकी प्रभारी हैं। उनके खिलाफ कई दिनों से रिश्वत लेने की शिकायत मिल रही थी। इसलिए टीम लगातार मीणा पर नजर रख रही थी। बुधवार को जयपुर से एसीबी की टीम पहुंची तो करौली के दलपुरा में रहने वाले डीटीओ महेश चंद मीणा उन्हें मासिक वसूली के 80 हजार रुपये दे रहे थे। डीएसपी मीणा के घर पर छापा मारने पर टीम को जमीनों के कागजात और 1.61 लाख रुपये नगद मिले हैं। अब एसीबी की टीम उनके अन्य ठिकानों की तलाश कर रही है।