Elon-Musk bought Twitter

Elon Musk bought Twitter: दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल साइट में से एक टि्वटर अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का हो गया है। मस्क काफी समय से ट्विटर को खरीदने के लिए पूरा जोर लगाए हुए थे। हालांकि ट्विटर के कर्मचारी एलन मस्क के प्रस्ताव को लेकर विरोध में भी थे। आखिरकार टेस्ला चेयरमैन एलन ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं ।

मस्क ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए की डील की हैं। ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने भारतीय समय के मुताबिक रात 12 बजकर 24 मिनट पर एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी दी। ताजा डील के बाद उनके पास कंपनी की 100% हिस्सेदारी होगी और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी। सोमवार देर शाम को यह खबर आई थी कि ट्विटर के बोर्ड ने मस्क का ऑफर मंजूर कर लिया है। ऐसे में यह लगभग तय हो गया था कि मस्क ही ट्विटर के नए मालिक होंगे।

ट्विटर पर एलन मस्क दुनिया को देंगे फ्री स्‍पीच का प्लेटफॉर्म

एलन मस्‍क ने डील फाइनल होने के बाद अपने लिख‍ित बयान में कहा कि मैं हमेशा फ्री स्‍पीच का समर्थक रहा हूं। मैंने ट्विटर में निवेश इसीलिए किया है, क्‍योंकि इसमें दुनियाभर में फ्री स्‍पीच का प्लेटफॉर्म मुहैया कराने की क्षमता है। मेरा मानना है कि किसी भी लोकतांत्रिक समाज के लिए फ्री स्‍पीच का प्लेटफॉर्म होना बेहद जरूरी है। ट्विटर में असाधारण क्षमता है और मैं इसे अनलॉक करूंगा।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के दुनियाभर में 21.7 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। इनमें सबसे ज्यादा 7.7 करोड़ अमेरिका में हैं। दूसरे नंबर पर जापान है, जहां 5.8 करोड़ लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, 2.4 करोड़ यूजर्स के साथ भारत का नंबर तीसरा है। दुनिया भर में हर दिन करीब 50 करोड़ ट्वीट किए जाते हैं। खास बात यह है कि ट्विटर के 38 फीसदी यूजर्स 25 से 30 साल के बीच के हैं।