Excise duty reduced on petrol and diesel

पिछले काफी समय से ईंधनों के आसमान छूते दामों से परेशान आम आदमी को बुधवार शाम राहत मिली है। ‌पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच मोदी सरकार ने दिवाली के मौके पर आम लोगों को राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कटौती की है। यह फैसला गुरुवार की सुबह से लागू होगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस फैसले की जानकारी देते हुए राज्यों से भी वैट कम कर उपभोक्ताओं को राहत देने की अपील की है । वित्त मंत्रालय ने कहा कि हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उछाल देखा गया है। नतीजतन, हाल के हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में वृद्धि हुई थी। वित्त मंत्रालय ने कहा कि दुनिया के देशों में सभी प्रकार की ऊर्जा की कमी और बढ़ी हुई कीमतें देखी गई। भारत सरकार ने यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए हैं कि देश में ऊर्जा की कमी न हो।

आज प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट

  • दिल्ली में आज पेट्रोल -110.04 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 98.42 रुपये प्रति लीटर।
  • मुंबई में पेट्रोल – 115.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 106.62 रुपये प्रति लीटर।
  • कोलकाता में पेट्रोल 110.49 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 101.56 रुपये प्रति लीटर।
  • चेन्नई में पेट्रोल 106.66 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 102.59 रुपये प्रति लीटर।

बदलाव के बाद यह होगा रेट

  • मुंबई में दिवाली के दिन इस कटौती के बाद पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 96.62 रुपये लीटर।
  • कोलकाता में पेट्रोल 105.49 रुपये लीटर और डीजल 91.57 रुपये लीटर मिलेगा।
  • इस बदलाव के बाद चेन्नई में पेट्रोल 101.66 रुपये लीटर और डीजल 92.59 रुपये लीटर मिलेगा।
  • वहीँ दिल्ली में पेट्रोल 105.04 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 88.42 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।