नयी दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को जोरदार धमाका हुआ है। इस हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान के लिए पहुंच गए हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रेस्क्यू टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है। पाटाखा फैक्ट्री की 2 इमारतों में अभी भी 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आस पास के लोग दहशत में आ गए। घटना करीब शाम को 4 बजे के आसपास हुई है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख जताया है।
Gurdaspur: Death toll in fire at Batala fire-crackers factory rises to 23. 20 injured. Rescue operations continue. #Punjab https://t.co/5H1taT3qxI
— ANI (@ANI) September 4, 2019