WhatsApp, Facebook, Instagram server down

Facebook server down: दुनियाभर में मेटा का सर्वर डाउन होने से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने या प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. इसी तरह इंस्टा और एफबी पर फीड अपलोड होने में दिक्कत आ रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम बुधवार देर रात अचानक डाउन हो गए. इस वजह से यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह समस्या क्यों आई ये फिलहाल सामने नहीं आ सका है. मेटा सर्वर से कनेक्ट वाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्राम पर सबसे पहले प्रोब्लम देर रात 11 बजे महसूस हुई. इसके तुरंत बाद ही यूजर्स ने इसकी कंप्लेंट करनी शुरू कर दी. देर रात तक यह समस्या रही.

यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने या प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. इसी तरह इंस्टा और फेसबुक पर फीड अपलोड होने में दिक्कत आ रही है. बता दें कि व्हाट्सऐप के अलावा, इंस्टाग्राम और फेसबुक का स्वामित्व भी मेटा के पास है. इन तीनों ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

मेटा ने अभी तक इस आउटेज के कारण और सर्विस कितने समय तक अनुपलब्ध रहेगी, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.

X पर करने लगा ट्रेंड

बुधवार देर रात 11 बजे तक मेटा सर्वर डाउन होने से वाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना बंद किया तो यूजर्स ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी. खास तौर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने खूब पोस्ट किए. इसके बाद ये X पर ट्रेंड करने लगा.