iftda

फिल्मी कलाकारों के संगठन इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने फैसला लिया है कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा।

पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान और उनके पालतू आतंकियों को लेकर गुस्से का माहौल है। हर देशवासी अपने अपने तरीके से इस घटना को लेकर पाकिस्तान और आतंकियों का विरोध कर रहा है। एक ओर जहाँ देश के व्यापारियों ने सोमवार को “भारत व्यापार बंद” का ऐलान किया तो वहीँ दूसरी और हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी पाकिस्तान को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उस मुल्क के कलाकारों के साथ काम करने से मना कर दिया है। भारतीय फिल्म कलाकारों के संगठन इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने फैसला लिया है कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा। आईएफटीडीए की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि हम संकल्प लेते हैं कि 40 जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा।

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि इस बात को समझना बहुत जरूरी है कि फिल्म इंडस्ट्री के लाखों लोग कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़े हैं।

मुंबई में जवानों की शहादत को सलाम करने के कार्यक्रम में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ जैसे क्रिकेटर भी शामिल हुए। IFTDA की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि हम संकल्प लेते हैं कि 40 जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

पुलवामा अटैक के खिलाफ सोमवार को व्यापारियों ने किया ‘भारत व्यापार बंद’ का ऐलान