अल ऐन इक्वेस्ट्रियन एंड गोल्फ क्लब क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार 13 अक्टूबर को इंडियन पीपल्स फोरम (आईपीएफ) की ओर से पहली बार आयोजित नवरात्रि नाइट में न केवल अल ऐन के प्रवासी भारतीयों ने गरबा एवं डांडिया का जमकर लुत्फ लिया बल्कि दुबई, शारजाह और अन्य एमिरेट्स से आए कई प्रवासियों ने भी खूब उत्साह से शिरकत की। आयोजन की शुरुआत मां अम्बे की आराधना से हुई। बेस्ट गरबा, बेस्ट डांडिया, बेस्ट कॉस्ट्यूम (सभी में महिला एवं पुरुष श्रेणी), किड्स अंडर 15, बेस्ट कपल डांस, अर्ली बर्ड जैसी कई श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई।
ओ मेरी शर्मीली, ओढ़नी ओढूं तो उड़ उड़ जाए, तेरी आंख्यां का यो काजल, कमरिया, बलम पिचकारी, अभी तो पार्टी शुरू हुई है, छमक छल्लो, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, लुंगी डांस जैसे बेहतरीन गानों पर डीजे के साथ थिरकते क़रीब 550 से अधिक भारतीयों का उत्साह जैसे हर राउंड के बाद और भी बढ़ता जा रहा था और आखिर में हुए कपल डांस में तो जैसे शिखर पर था। आईपीएफ अल ऐन से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों में जयेश मसंद, डॉ धवल, डॉ नीलकमल, डॉ सुनील, डॉ श्रीश, उमाशंकर, प्रवीण, सुब्रमण्यम, तुलसीदास, सुरेश, नरेंद्र सती, डॉ प्रांजल आदि ने आयोजन को कामयाब बनाने के लिए जो मेहनत की, आयोजन स्थल पर तो इसकी छाप नजर ही आई, प्रतिभागियों की जुबां पर इसकी सराहना भी चर्चा का विषय बनी।
सविता ने अपने संचालन कौशल से सभी को बांधे रखा। इंटरनेशनल यूनिफॉर्म एलएलसी, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, एनएमसी हॉस्पिटल, मेडीक्लिनिक, अल ऐन वाटर, अल मुराद टेक्सटाइल, ब्राइट फ्यूचर, अल नुजूम स्टोर्स, स्कायलैंड टेक्सटाइल, कर्नाटका समाज (अल ऐन) इवेंट के मुख्य स्पॉन्सर रहे, जिनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। महिलाओं और पुरुषों के साथ ही गरबा की पारंपरिक वेशभूषा में आए नन्हे मुन्नों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतिभागियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी आनन्दवर्द्धन करने वाली रही। आयोजन का समापन जय आद्या शक्ति आरती के ज़रिये पारंपरिक अंदाज़ में किया गया। उत्सव प्रेमी समाज में इस तरह के आयोजन न केवल जीवन में रंग भरते हैं, साथ ही सामूहिकता की भावना को प्रबल भी करते हैं। प्रतिभागियों को आईपीएफ के आगामी दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम की घोषणा ने भी रोमांचित किया, जिसकी तिथि एवं आयोजन स्थल आगामी दिनों में तय किया जाना है।