KBC-11 winner gautam jha

नई दिल्ली :  सोनी टीवी पर इस दिनों चल रहे मेगा शो “कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-11” को इस सीजन का तीसरा करोड़पति मिल गया है। बुधवार को बिहार के मधुबनी के गौतम कुमार झा 1 करोड़ रुपये जीतकर इस सीजन के तीसरे करोड़पति बन गए हैं। बतादें कि पेशे से रेलवे इंजीनियर गौतम ने 50 लाख रुपये के सवाल तक पहुँचने पर अपनी सभी 4 लाइफलाइन गंवा दी थीं। परन्तु बावजूद इसके उन्होंने उन्दा खेल खेलते हुए एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देते हुए एक करोड़ रुपये जीत लिए। हालंकि 7 करोड़ के जैकपॉट प्रश्न पर वे अटक गए और कोई लाइफलाइन न होने के कारण उन्हें गेम से क्विट करना पड़ा। और इस तरह गौतम झा को 1 करोड़ रुपये पर ही संतोष करना पड़ा। अमिताभ बच्चन द्वारा गौतम झा से पूछा गया 7 करोड़ का जैकपॉट सवाल ए था।

सवाल-  डरवन, प्रिटोरिया और जोहानिसबर्ग में 20वीं शताब्दी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद से स्थापित तीनों फुटबॉल क्लब्स का नाम क्या था?  इस सवाल के चार ऑप्शन दिए थे A. ट्रुथ सीकर्स, B. नॉन-वायलेंट्स, C. पैसिव रेजिस्टर्ड, D. नॉन-कोऑपरेटर्स

गौतम को इस प्रश्न का जवाब मालूम नहीं था। इसलिए उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया। गेम छोड़ने के बाद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने गौतम से औपचारिकता बस पूछा कि अगर आपको इस प्रश्न का जवाब देना होता तो आपका जवाब क्या होता। जिस पर गौतम ने कहा A. ट्रुथ सीकर्स। परन्तु उनका यह जवाब गलत था। इस प्रश्न का सही जवाब C. पैसिव रजिस्टर्ड था।

यह भी पढ़ें:

मिड डे मील बनाकर 1500 रु. महीने कमाने वाली महिला बनी KBC-11 की दूसरी करोड़पति