जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए आर्मी की होंगे। गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आसिम मुनीर के नाम का एलान किया है। पाकिस्तान के मौजूद सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ की रेस में कई बड़े नाम शामिल थे। जिसके बाद जनरल मुनीर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुनीर जनरल बाजवा की जगह लेंगे। पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा के रिटायरमेंट के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर सबसे सीनियर अधिकारी हैं। असीम 8 महीनों के लिए आईएसआई के चीफ रह चुके हैं। 61 साल के जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। 3 साल पहले उनका कार्यकाल बढ़ाया गया, जिसकी मियाद 29 नवंबर को खत्म हो रही है।
बता दें कि पाकिस्तान में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के पास सशस्त्र बलों के पदानुक्रम का अधिकार होता है। लेकिन सैनिकों की तैनाती, नियुक्तियों और स्थानांतरण सहित प्रमुख शक्तियां थल सेनाध्यक्ष (आर्मी चीफ) के पास होती हैं। इस कारण ही इस कुर्सी पर बैठने वाला शख्स सेना में सबसे शक्तिशाली बन जाता है। बता दें कि पाकिस्तान को आजाद हुए करीब 75 साल हो चुके हैं और इसमें से आधे समय देश पर सेना का शासन रहा है।