bipin-rawat

तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पहले बताया जा रहा था रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में इस हादसे की पूरी जानकारी देंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि रक्षा मंत्री गुरुवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर बयान देंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में केंद्र सरकार और आर्मी के प्रमुख अफसरों की लगातार बैठकों का दौर जारी है। दूसरी ओर पूरा देश जानना चाह रहा है कि हेलीकॉप्टर केस के बाद आखिरकार बिपिन रावत की क्या स्थिति है।

तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 13 अफसर सवार थे। रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका भी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं, जो बुरी तरह जल चुके हैं। हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति क्या है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत गंभीर रूप से घायल हैं।military-chopper-crashed

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल रावत के दिल्ली स्थित घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। इस हादसे पर वे संसद में गुरुवार को बयान देंगे। बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलिकॉप्टर हादसे के बाद सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे। रक्षा मंत्री दिल्ली में स्थित सरकारी आवास पर बुधवार दोपहर को पहुंचे। देश सीडीएस बिपिन रावत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए इंतजार कर रहा है। वहीं, हादसे के बाद बिपिन रावत के जिले पौड़ी गढ़वाल के धारी मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।