gujrat-assembly-election-2022

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। ‌मतदान शुरू होते ही हर वर्ग के लोगों में वोट डालने के लिए लाइनें लगनी शुरू हो गई। ‌‌ निर्वाचन आयोग के मुताबिक 11 बजे तक 18.95 % वोटिंग हुई है। पहले चरण में आज सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हो रहा है।‌‌ पहले फेज की वोटिंग के लिए 25393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इन पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। आज 788 उम्मीदवारों किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

बता दें कि पहले चरण में 339 निर्दलीय भी मैदान में हैं। वहीं भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में वोट डाला । बता दें कि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही है। गुजरात के अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले। गुजरात के पहले चुनावी रण में इस बार कांग्रेस, बीजेपी, बसपा, आम आदमी पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अपने-अपने उम्मीदवारों को उतारा है।

गुजरात में बीजेपी ने पहले चरण के लिए कुल 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 9 है और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 80 है।‌‌ कांग्रेस ने भी कुल 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 6 है और पुरुष उम्मीदवार 83 हैं। आम आदमी पार्टी ने कुल 88 सीटों पर अपने कैंडिडेट को उतारा है, जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या छह और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 82 है।

पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल और राहुल गांधी ने मतदाताओं से की वोट देने की अपील

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, खास तौर से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है। लेकिन यह गुजरात वासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया। मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकास यात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, गुजरात चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। गुजरात में आज जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग है वहां के सभी मतदाताओं से मेरी अपील-आपके पास सुनहरा मौका आया है, गुजरात और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर देकर आइए, इस बार कुछ बड़ा करके आइए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, गुजरात की 7 करोड़ जनता परिवर्तन के लिए एकजुट है।‌‌ मतदान में भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है।

इस बार गुजरात में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत-बहुत स्वागत। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें। रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए। गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं। बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

गुजरात में 11 बजे तक 18.95% वोटिंग हुई. आईए जानते हैं कि कहां कितनी वोटिंग हुई।

अमरेली: 19.00%, भरूच: 17.57%,भावनगर: 18.84%, बोटाद: 18.50%, डांग: 24.99%, द्वारका: 15.86%, गिर सोमनाथ: 20.75%, जामनगर: 17.85%, जूनागढ़: 18.85%, कच्छ: 17.625%, मोरबी: 22.27%, नर्मदा: 23.73%, नवसारी: 21.79%, पोरबंदर: 16.49%, राजकोट: 18.98%, सूरत: 16.99%, सुरेंद्रनगर: 20.67%, तापी: 26.47%, वल्साड: 19.57%।