friendship-day

फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती का दिन, एक ऐसा दिन जो खास दोस्त के लिए समर्पित होता है। इसी खास दिन को पूरे विश्व ने इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे या अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इंटरनेशनल फ्रैंडशिप डे हर वर्ष अगस्‍त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है। सर्वप्रथम फ्रैंडशिप डे 1958 में आयोजित किया गया था। एक मत के अनुसार फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी।

कहा जाता है कि अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक निर्दोष व्यक्ति को मृत्यु दण्ड दे दिया था, जिसके दुख में उसके दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद दक्षिणी अमेरिकी लोगों द्वारा इंटरनेशनल फ्रेंडशिपडे मनाने का प्रस्ताव अमेरिकी सरकार के समक्ष रखा गया था। शुरू में तो सरकार ने इस प्रस्ताव को मानने से साफ़ इनकार कर दिया था परन्तु लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए बाद में अमेरिकी सरकार ने लगभग 21 साल बाद 1958 में ये प्रस्ताव मंजूर कर लिया। जिसके बाद प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का चलन शुरू हो गया।

हालाँकि भारत में अभी भी ज्यादातर लोग इसे पश्चिमी देशों की चोचलेबाजी कहते हुए नकारते हैं। यहाँ पर अभी भी फ्रेंडशिप डे को एक लड़के और लड़की की दोस्ती से जोड़कर देखा जाता है। परन्तु धीरे-धीरे युवाओं के फ्रेंडशिप डे के प्रति क्रेज के चलते अब भारत में भी अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाने लगा है। ‘फ्रेंडशिप डे’ मनाने का चलन वैसे तो पश्चिमी देशों से शुरु हुआ, लेकिन भारत में भी पिछले कुछ वर्षों से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।

इस दिन दोस्त ग्रीटिंग कार्ड, सोशल मीडिया और एसएमएस के जरिए एक दूसरे को बधाईयां देते हैं। इंसान की जिन्दगी में कई बातें ऐसी होती हैं जिन्हें वह अपने माता-पिता या लाइफ पार्टनर से भी शेयर नहीं कर पाते हैं। परन्तु एक सच्चे दोस्त के साथ इंसान अपना अच्छा-बुरा, दुःख–सुख सब शेयर कर सकता है। ऐसे ही कुछ खास दोस्तों को शुक्रिया अदा करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। वैसे अब फ्रेंडशिप डे इंसानों की दोस्ती तक ही सीमित नहीं रह गया है, आजकल कई लोग फ्रेंडशिप डे को अपने पेट्स (पालतू जानवर) के साथ भी सेलिब्रेट करते हैं। और वाकई में कई बार यह देखने में आया है कि पालतू जानवर इंसानों से कई ज्यादा वफादरी से दोस्ती निभाते हैं। अगर आप के पास भी ऐसा कोई खास दोस्त है तो फिर आप भी उसके साथ फ्रेंडशिप डे जरुर सेलिब्रेट करें।