rajnarth-singh

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को मंगलुरु में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए आतंकियों के खिलाफ सीमा पार की गई एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ी जानकारी देते हुए सबको चौंका दिया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में उनकी सरकार ने आतंकियों के खिलाफ तीन बार सीमा पार एयर स्ट्राइक में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि दो के बारे में तो मै बताऊंगा परन्तु तीसरे के बारे में नहीं बताऊंगा।

आपको बता दें कि आतंकियों द्वारा उरी में किये गए हमले के बाद भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. उसके अलावा हाल ही में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की थी। जिसके बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार को देश के सैनिकों के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जांबाज सैनिको ने आतंकियों के खिलाफ तीन बार सीमा पार जाकर सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक की है। हालांकि उन्होंने तीसरी स्ट्राइक के बारे में खुलासा नहीं किया।

यह भी पढ़ें:

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेटर नोएडा पहुंचकर किया पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन