lockdown conditions

नई दिल्ली : कोरोनो वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 3 मई तक 19 दिनों के लिए की गई लॉकडाउन 2.0 की घोषणा के बाद आज गृह मंत्रालय द्वारा इसको लेकर गाइडलाइंस जारी हो गई हैं। जिसके अनुसार कुछ चीजों में पूरी तरह से प्रतिबंध है तो कुछ में शर्तों के साथ आंशिक रूप से छूट दी गई है। परिवहन पर पूरी तरह रोक जारी रहेगी। राज्यों के बॉर्डर भी सील ही रहेंगे। यानी बस, मेट्रो, हवाई और ट्रेन सफर नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा स्कूल, कोचिंग सेंटर भी बंद ही रहेंगे। सरकार ने कहा है कि किसानी से जुड़े कामों को छूट जारी रहेगी। इसके साथ ही मुंह कवर करना अब जरूरी कर दिया गया है। थूकने पर जुर्माना भी लगेगा। देश में अब तक 11,439 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 377 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीँ अब तक करीब 1306 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

लॉकडाउन 2.0 में (3 मई तक) इन पर सेवाओं पर रहेगा प्रतिबंध  

  1. मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। घर में बना मास्क, दुपट्टा या गमछा भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
  2. थूकने पर लगेगा जुर्माना।
  3. शादी ब्याह के समारोह, जिम, और धार्मिक स्थान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
  4. घरेलू उड़नों पर फिलहाल पाबंदी जारी रहेंगी। मेट्रो और बस सेवा भी फिलहाल नहीं चलेंगी।
  5. टैक्सी (ऑटो और साइकिल रिक्शा सहित) और कैब एग्रीगेटर्स की सेवाएं 3 मई तक प्रतिबंधित रहेंगी।
  6. स्कूल, कोचिंग संस्थान भी फिलहाल बंद ही रहेंगे।
  7. राजनीतिक और खेल आयोजन पर भी रोक।
  8. अंतिम संस्कार के मामले में 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

इन पर सेवाओं पर दी गई है छूट (जिन क्षेत्रों में छूट की घोषणा की है, वहां 20 अप्रैल के बाद ही छूट मिलेगी)

  1. किसानों को फसल की कटाई के लिए कुछ रियायतें दी गई हैं।
  2. खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां चालू रहेंगी, किसानों और कृषि मजदूरों को हार्वेस्टिंग से जुड़े काम करने की छूट रहेगी।
  3. कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खुली रहेंगी। खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालू रहेंगी, इनकी दुकानें खुली रहेंगी।
  4. कटाई से जुड़ी मशीनों (कंपाइन) के एक राज्य से दूसरे राज्य में मूवमेंट पर कोई रोक नहीं रहेगी।
  5. कन्स्ट्रक्शन के प्रॉजेक्ट को सीमित छूट दी गई है।
  6. हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डिस्पेंसिरी, केमिस्ट शॉप, मेडिकल लैब, सेंटर खुले रहेंगे। पैथ लैब, दवाई से जुड़ी कंपनी खुली रहेंगी।
  7. बैंक, एटीएम आदि भी खुले रहेंगे।
  8. पोस्ट ऑफिस भी खुले रहेंगे
  9. एलपीजी, पेट्रोल-डीजल सप्लाइ जारी रहेगी।

कृषि और पशुपालन उद्योग को क्या-क्या छूट
• खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां चालू रहेंगी, किसानों और कृषि मजदूरों को हार्वेस्टिंग से जुड़े काम करने की छूट रहेगी.
• कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खुली रहेंगी
• खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालू रहेंगी, इनकी दुकानें खुली रहेंगी.
• कटाई से जुड़ी मशीनों (कंपाइन) के एक राज्य से दूसरे राज्य में मूवमेंट पर कोई रोक नहीं रहेगी
• मछली पालन से जुड़ी गतिविधियां, ट्रांसपोर्ट चालू रहेंगी
• दूध और दुग्ध उत्पाद के प्लांट और इनकी सप्लाई चालू रहेगी.
• मवेशियों के चारा से जुड़े प्लांट, रॉ मटिरिलय की सप्लाई चालू रहेगी
इन इंडस्ट्री को लॉकडाउन 2.0 में छूट
• ग्रामीण क्षेत्रों में (जो म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन या म्यूनिसिपलिटी के तहत न हों) काम करने वाले उद्योगों को छूट.
• स्पेशल इकनॉमिक जोन में मैन्यूफैक्चरिंग और दूसरे औद्योगिक संस्थानों, निर्यात से जुड़ी इकाइयों को शर्तों के साथ छूट। यहां ये उद्योग अपना काम शुरू कर सकते हैं लेकिन उन्हें वर्करों को अपने परिसर में ही ठहराने का भी इंतजाम करना होगा। वर्करों को वर्कप्लेस पर लाने की जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी और उसे इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का पालन करना होगा।
• दवा, फार्मा, मेडिकल डिवाइसेज समेत जरूरी सामानों के निर्माण और रॉ मटिरियल्स से जुड़ीं इकाइयों को छूट.
• ग्रामीण क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को काम करने की इजाजत.
• आईटी हार्डवेयर के निर्माण की छूट.
• पैकेजिंग मरटिरियल्स की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को छूट.
• जूट इंडस्ट्री को छूट, अलग-अलग शिफ्ट में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए.
• ग्रामीण इलाकों में ईंट भट्ठों को इस बार छूट.
इन निर्माण गतिविधियों को छूट
• सड़क की मरम्मत और निर्माण को छूट, जहां भीड़ नहीं हो.
• सड़क निर्माण, सिंचाई परियोजनाओं, बिल्डिंग निर्माण को छूट.
• ग्रामीण क्षेत्र में सभी तरह के इंडस्ट्रियल प्रॉजेक्ट्स (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों समेत) को छूट.
• रीन्यूएबल एनर्जी के निर्माण को छूट.
• शहरी क्षेत्रों में भी कंस्ट्रक्शन वर्क को छूट लेकिन सिर्फ उन्हीं को जहां साइट पर ही वर्कर उपलब्ध हैं
बैंकिंग, पोस्टल सर्विसेज
• बैंक शाखाएं, एटीएम, पोस्टल सर्विसेज चालू रहेंगी.
• ऑनलाइन टीचिंग और डिस्टेंस लर्निंग को प्रोत्साहित किया जाएगा.
ग्रामीण रोजगार के लिए छूट
• मनरेगा के काम की इजाजत रहेगी, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हुए.
• मनरेगा के कामों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हुए किया जाएगा.
• मनरेगा में सिंचाई और वॉटर कंजर्वेशन से जुड़े कामों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इमर्जेंसी में प्राइवेट गाड़ियों के मूवमेंट को शर्तों के साथ इजाजत
• इमर्जेंसी के हालात में फोर वीलर में ड्राइवर के अलावा केवल एक ही रहेगा.
• दुपहिया पर सिर्फ एक ही शख्स यानी उसका चालक सवार हो सकता है, उल्लंघन करने पर जुर्माना.
• कोई शख्स क्वारंटीन किया गया है मगर नियमों का उल्लंघन करता है तो आईपीईस की धारा 188 के तहत कार्रवाई.
• तेल और गैस सेक्टर का ऑपरेशन चलता रहेगा, इनसे जुड़ीं ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रिब्यूशन, स्टोरेज और रिटेल से जुड़ी गतिविधियां चलती रहेंगी.
इन-इन चीजों के ट्रांसपोर्टेशन को छूट
• गुड्स/कार्गो के लोडिंग-अनलोडिंग के काम को छूट.
• जरूरी सामानों जैसे पेट्रोलियम और एलपीजी प्रोडक्ट्स, दवाओं, खाद्य सामग्रियों के ट्रांसपोर्टेशन को इजाजत रहेगी.
• सभी ट्रकों और गुड्स/कैरियर वीइकल्स को छूट रहेगी, एक ट्रक में 2 ड्राइवरों और एक हेल्पर की इजाजत.
• इस बार ट्रकों के मरम्मत की दुकानों को भी छूट, हाईवेज पर ढाबे भी खुले रहेंगे ताकि ट्रकर्स को दिक्कत न हो.
• रेलवे की मालगाड़ियों को छूट बरकरार.
• सभी जरूरी सामानों की सप्लाई चेन की इजाजत
दुकानें जिनको छूट
• किराना की दुकानों, राशन की दुकानों, फल, सब्जी, मीट, मछली, पोल्ट्री, खाद्यान्न, डेयरी और मिल्क बूथ, मवेशियों के चारे की दुकानों को छूट बरकरार.
• प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छूट, डीटीएच और केबल सर्विस को भी छूट.
• आईटी से जुड़ी कंपनियों को वर्कफोर्स के 50 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ काम करने की इजाजत (जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप चिह्नित इलाकों में नहीं).
• ई-कॉमर्स कंपनियों की गतिविधियों, इनके ऑपरेटरों की गाड़ियों को छूट, इसके लिए इजाजत लेनी होगी
सरकारी काम में लगे कॉल सेंटरों को भी छूट
• सरकारी काम में लगीं डेटा और कॉल सेंटर सर्विसेज को इजाजत.
• प्राइवेट सिक्यॉरिटी सर्विसेज को इजाजत

घर बुला सकेंगे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर

उपरोक्त सभी छूट 20 अप्रैल के बाद ही मिलेगी

यह भी पढ़ें:

11 हजार के पार पहुंचा देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, देखें किस राज्य में कितने मरीज