गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। नवसारी जिले के वेसमा गांव के पास में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 पर शनिवार सुबह एक बस और कार (टोयोटा फॉर्च्यूनर) की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार में बैठे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि बस में सवार 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीँ बस ड्राइवर की भी अस्पताल में मौत हो गयी है।
बताया जा रहा है कि बस चालक को दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला है। इनमें से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें भी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शवों को निकालने के लिए दोनों गाड़ियों को काटना पड़ा है। इसकी वजह से घायलों तक राहत पहुंचने में थोड़ी देरी हुई है।
नवसारी डिप्टी एसपी, वीएन पटेल ने कहा कि, घटना आज सुबह अहमदाबाद-मुंबई हाईवे के पास घटी। हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक गंभीर है जिसे सूरत रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस वलसाड जा रही थी, जबकि एसयूवी सामने से आ रही थी। हादसे में बस चालक के साथ-साथ एसयूवी में सवार नौ लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई। एसयूवी में यात्रा कर रहे लोग गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने जताई संवेदना
गुजरात में हुई इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “नवसारी में हुआ हादसा झकझोरने वाला है। जिन लोगों ने हादसे में अपने परिवारजनों को खोया है, उनके लिए मेरी संवेदना। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल इलाज मुहैया करा रहा है। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।”
ठंड की वजह से अटैक की आशंका
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस के ड्राइवर को पहले से दिल की बीमारी थी। हालांकि वह गाड़ी लेकर निकलते समय स्वस्थ महसूस कर रहा था। लेकिन शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड की वजह से उसे दिल का दौरा पड़ गया। इसकी वजह से वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर सका और यह हादसा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नवसारी जिला पुलिस प्रमुख सहित अधिकारियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।