संबलपुर: उड़ीसा के संबलपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले 1996 बैच के कर्नाटक काडर के IAS अफसर मोहम्मद मोहसिन को बुधवार को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया। वह संबलपुर लोकसभा क्षेत्र में सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात थे।
चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा के तहत गणमान्य व्यक्तियों के निर्देशों के अनुरूप अपनी ड्यूटी को अंजाम नहीं दिया। एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी जांच से छूट प्राप्त होती है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री मोदी को अचानक हुई चेकिंग की वजह से पीएम मोदी को 15 मिनट का इंतजार करना पड़ा।
इस मामले में कांग्रेस ने पार्टी के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। जिसमे लिखा है कि चुनाव आयोग द्वारा एक अधिकारी को वाहनों की जांच का उसका काम करने के लिए निलंबित कर दिया गया। जबकि प्रचार में इस्तेमाल होने वाले वाहन नियमों के दायरे में आते हैं। प्रधानमंत्री के वाहन को तलाशी से छूट नहीं मिलती। पीएम मोदी हेलिकॉप्टर में ऐसा क्या ले जाते हैं जो वो भारत को देखने देना नहीं चाहते।
An official was suspended by ECI for doing his job of inspecting vehicles.
The rule cited governs the use of official vehicles for campaigning. It 𝑫𝑶𝑬𝑺 𝑵𝑶𝑻 exempt PM’s vehicle from being searched.What is Modi carrying in the helicopter that he doesn’t want India to see? pic.twitter.com/apDdhgSMJB
— Congress (@INCIndia) April 18, 2019