नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने वालों के लिए आयकर विभाग की तरफ से खुशखबरी है। अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2018 थी। और 31 जुलाई के बाद टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों पर 5 हजार रुपए की पेनल्टी तय की गई थी। परन्तु आयकर विभाग ने इस पर राहत देते हुए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31जुलाई से बढ़कर अब 31 अगस्त कर दी है।