international-mega-trade-fair

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा शहर के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 17 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने वाले 11 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर शुक्रवार से शुरू हो गया है। जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स, इंडिया एक्सपो सेंटर और बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ट्रेड फेयर में देश के 15 राज्य और 10 बाहरी देश करीब एक लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स के साथ प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं।

ट्रेड फेयर के आयोजक जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स के आर्गेनाइजर एंड चेयरमैन प्रकाश शाह ने बताया कि आईआईएमटीएफ ट्रेड फेयर पूर्वी भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है, इस बार 10 देश, 15 भारतीय राज्य से करीब एक लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। पिछले कुछ सालों से इस आईआईएमटीएफ प्रदशनी भारत के ट्रेड फेयर केलिन्डर में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है।international-mega-trade-fair

यह एक बहुत ही सफल ट्रेड फेयर है जहाँ बहुत सारे उद्योगपतियों ने अपनी कम्पनीयों का सामान प्रदर्शित किया है और अपना बिजनेस बढाया है। ये एक ऐसा ट्रेड फेयर है जहाँ छोटे से लेकर बहुत बड़े उद्योगपतियों ने टेक्सटाइल्स , जुट, हैंडलूम जैसे उत्पाद कि विभिन्न प्रकार का सामान का प्रदर्शन किया है। इस बार भी टेक्सटाइल्स, जुट, हैंडलूम, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी आदि से सम्बंधित सभी प्रकार के सामानों कि प्रदर्शनी लगी है जिस से खरीदारों को असुविधा न हो। आईआईएमटीएफ ट्रेड फेयर क्रेता और विक्रेता के बीच एक सेतु का काम करता है, और इस साल भी मुझे उम्मीद है हम इसमें सफल होंगे।