pak-post-destroyed

नई दिल्ली: पुलवामा की आतंकी घटना के जवाब में भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद से बौखलाया पाकिस्तान सीसफायर का उलन्घन करते हुए लगातार नियंत्रण रेखा पर हमले कर रहा है। इसी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने अखनूर सेक्टर के नजदीक एलओसी पार एक पाकिस्तानी पोस्ट को उड़ा दिया है। इस घटना का विडियो न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है जिसमें पाकिस्तानी झंडा उल्टा दिखाई दे रहा है। और साथ ही दुश्मन का पोस्ट भी तबाह दिख रहा है। बता दें कि झंडा उल्टा कर आपात स्थिति की सूचना दी जाती है। भारत की जवाबी कार्रवाई में कई पाक सैनिकों के मारे जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

बतादें कि पाकिस्तान लगातार सीसफायर का उलंघन उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है. भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसी बीच एक जवान के शहीद होने की खबर मिली है। शहीद जवान राजस्थान का रहने वाला है। शनिवार को बहर्तीय सेना का जवान हरि वाकर गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ आज वह शहीद हो गए।


यह भी पढ़ें:

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड का साथी, आतंकी सज्जाद खान दिल्ली में गिरफ्तार