violent face-off with China in Galwan valley

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक एलएसी पर भारतीय और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। इससे पहले मंगलवार दोपहर में भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया था कि, ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये संख्या बढ़ भी सकती है।

वहीं न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में चीनी सेना के 43 जवानों की भी मौत हुई है और कुछ घायल भी हुए हैं। हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी स्वीकार नहीं किया है।

बता दें कि सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सब कुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी।