ips-ajay-pal-sharma

रामपुर : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर रामपुर के पुलिस अधीक्षक एवं आईपीएस अजय पाल शर्मा नाम ने शनिवार को 6 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोपी नाजिल का एक मुठभेड़ में एनकाउंटर कर दिया है। बतादें कि रामपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र से पिछले डेढ़ माह से 6 वर्षीय बच्ची लापता चल रही थी। बीते 7 मई को नाबालिग बच्ची के अपहरण की थाने पर सूचना दी गई थी। कल उस बच्ची का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और बाद में हत्या करने का आरोप नाजिल पर है।

रामपुर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और आरोपी को ट्रेस कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमे खुद कप्तान अजय पाल शर्मा ने आरोपी नाजिल के दोनों पैरों में गोली मारी। घायल आरोपी नाजिल को तीन गोलियां लगी हैं। जिसके बाद आरोपी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। IPS अजय पाल शर्मा अपराधियों के एनकाउंटर के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले वे जिला गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी रह चुके हैं। उस समय भी उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कई एनकाउंटर किये थे।