ISRO launches heaviest rocket LVM-3

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सबसे भारी रॉकेट LVM3 का सफल परीक्षण कर इतिहास रचा है। ISRO का रॉकेट LVM3 एक निजी संचार फर्म वनवेब के 36 सैटेलाइट्स को लेकर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष स्टेशन से सफलतापूर्वक लांच हो गया है।

यह लॉन्च 23 अक्टूबर रात 12:07 बजे हुआ। अगले साल की पहली छमाही में LVM3 द्वारा 36 वनवेब उपग्रहों का एक और सेट लॉन्च किया जाएगा। दरअसल वनवेब के साथ इसरो की डील हुई है। वह ऐसी दो लॉन्चिंग करेगा।