छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के आपसी झगड़े में एक जवान ने अचानक अपने साथियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में आरोपी जवान सहित कुल 6 जवानों की मौत हो गई, जबकि दो जवान गंभीर घायल हो गए, जिनका रायपुर में इलाज चल रहा है। घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जनपद स्थित आइटीबीपी के 45वीं बटालियन के कैंप में बुधवार सुबह की बताई जा रही है. प्राप्त सूचना के मुताबिक आईटीबीपी के एक जवान रहमान खान ने आपसी कहासुनी/हाथापाई के बाद अपने अन्य साथियों पर अचानक AK-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में 5 जवानो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बीच बचाव कर रहे 2 जवान गंभीर घायल हो गए. जिसके बाद फायरिंग करने वाले जवान रहमान ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आईटीबीपी अधिकारियों ने दावा किया है कि इस घटना में क्रॉस फायरिंग नहीं हुई है। भले ही कहासुनी हुई हो, लेकिन फायरिंग केवल एक तरफ से हुई है। गोली चलाने के कारणों की जांच की जा रही है। घायल जवानों को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में लाया गया है।
मरने वाले जवानों के नाम
हेड कॉन्सटेबल महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम संदियार, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
हेड कॉन्सटेबल दलजीत सिंह, निवासी ग्राम जागपुर, जिला लुधियाना, पंजाब
कॉन्सटेबल मसुदुल रहमान, निवासी ग्राम बिलकुमरी, जिला नादिया, पश्चिम बंगाल
कॉन्सटेबल सुरजीत सरकार, निवासी ग्राम नॉर्थ श्रीरामपुर, जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल
कॉन्सटेबल बिश्वरूप महतो, निवासी ग्राम खुरमुरा, जिला पुस्र्लिया, पश्चिम बंगाल
कॉन्सटेबल बिजेस, निवासी ग्राम इरावाट्टोर, जिला कोझिकोड, केरल
घायल जवान
कॉन्सटेबल उल्लास, निवासी ग्राम पुलिमठ, जिला तिरूअनंतपुरम, केरल
कॉन्सटेबल सीता राम दून, निवासी ग्राम नायाबास, जिला नागौर, राजस्थान
IG Bastar P Sundarraj: Prime facie it appears that one jawaan, due to some mental condition, opened fire at his colleagues. Investigation is underway. #Chhattisgarh https://t.co/QpCfxDq6pn pic.twitter.com/sgtlJQABle
— ANI (@ANI) December 4, 2019