terrorist-Sajjad-Khan
photo from twitter

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के दोस्त और जैश के आतंकी सज्जाद खान को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि जैश आतंकी सज्जाद खान पुलवामा हमले के बाद दिल्ली आ गया था, वह तभी से फरार चल रहा था। सज्जाद खान को पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुरुवार रात लाल किले के पास से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्राप्त सूचना के मुताबिक वह शॉल व्यापारी होने का बहाना कर रहा था। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि जैश दिल्ली में बड़ा हमला कर सकता है। सज्जाद की गिरफ्तारी से यह पुख्ता हो गया है कि आतंकी दिल्ली में छुपकर किसी हमले की फिराक में हो सकते हैं।


यह भी पढ़ें:

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल, यहां से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव