Justice Dhananjay Yashwant Chandrachud will be the next Chief Justice of india

देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ होंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है। चंद्रचूड़ 9 नवंबर को चीफ जस्टिस बनेंगे। उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा। इससे पहले उनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी देश के 16वें चीफ जस्टिस रह चुके हैं।

उनका कार्यकाल 22 फरवरी, 1978 से 11 जुलाई, 1985 तक यानी करीब 7 साल तक रहा। पिता के रिटायर होने के 37 साल बाद उसी पद पर बैठेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ पिता के 2 बड़े फैसलों को सुप्रीम कोर्ट में पलट भी चुके हैं। वह बेबाक फैसलों के लिए चर्चित हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 9 नवंबर, 2022 से 10 नवंबर, 2024 तक यानी 2 साल का होगा।

मोदी सरकार ने मौजूदा चीफ जस्टिस यूयू ललित से अगले सीजेआई के नाम की सिफारिश मांगी थी। केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को पत्र लिखकर चीफ जस्टिस यूयू ललित से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश मांगी थी। आपको बता दें कि यूयू ललित आगामी 8 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद 9 नवंबर को जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ नए चीफ जस्टिस हो सकते हैं। चंद्रचूड़ यूयू ललित के बाद दूसरे वरिष्ठतम जज हैं।