Amritpal Singh

Khalistan supporter Amritpal Singh : पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर कई दिनों से फरार है। अमृतपाल सिंह की पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में लोकेशन मिली थी। लेकिन अब बताया जा रहा है अमृतपाल सिंह नेपाल में कहीं छुपा हो सकता है। पंजाब पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों को भी इस भगोड़े की तलाश है। पंजाब से फरार हुए अमृतपाल के बारे में कहा गया कि वह हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल तक पहुंच गया है।

अब भारतीय एजेंसियों ने नेपाल से अनुरोध किया है कि अमृतपाल को किस अन्य देश में न जाने दें। इनपुट मिले हैं कि अमृतपाल सिंह फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहा है। वह नेपाल से निकल कनाडा भागने की तलाश में हैं। दूसरी तरफ, पंजाब सरकार लगातार कह रही है कि वह जल्द ही अमृतपाल को पकड़ लेगी लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली हैं। अब काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने एक अलर्ट जारी किया है। भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार को बताया है कि अमृतपाल फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनाकर नेपाल बॉर्डर से एंट्री ले सकता है।

भारत में अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किए जाने के बाद नेपाल सरकार ने भी उसे सर्विलांस लिस्ट में डाल दिया है। माना जा रहा है कि अमृतपाल सिंह नेपाल में छिपा हो सकता  है। इसके लिए नेपाल के दूतावास ने नेपाल के सुरक्षाकर्मियों को अमृतपाल की अलग अलग तस्वीरें भी साझा की हैं। दूतावास ने अपने पत्र में लिखा है कि अमृतपाल अपने पासपोर्ट या किसी और नाम के फर्जी पासपोर्ट पर सफर कर सकता है।

पुलिस ने अमृतपाल के नेपाल से दुबई, कतर, सिंगापुर, बैंकॉक भागने की योजना होने की जानकारी के साथ इन सभी जगह जाने वाले विमान के यात्रियों की सख्ती से जांच कराने की मांग की है। भारत सरकार की तरफ से आधिकारिक जानकारी दिए जाने के बाद से पूरे नेपाल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं भारत ने अमृतपाल को लेकर सभी स्टेशनों की जांच प्रक्रिया को कड़ा किया है। नेपाल सरकार संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रख रही है।