lata mangeshkar corona positive

Lata Mangeshkar corona Positive: महान गायिका और सुर कोकिला लता मंगेशकर जी कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं। लाखों प्रशंसकों ने सुर कोकिला लता जी के जल्द स्वस्थ होने की सोशल मीडिया पर ईश्वर से कामना की है। बता दें कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 92 साल की लता जी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लता जी को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पारिवारिक सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं और ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 28 सितंबर 1929 को पैदा हुईं लता मंगेशकर देश-विदेश में लोकप्रिय हैं। म्यूजिक वर्ल्ड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर का अहम योगदान रहा है। लता मंगेशकर भारत रत्न, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के अलावा कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित हैं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है।