साभार इन्टरनेट

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में गुरूवार को आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ जवानो के काफिले पर किये गए फिदायीन हमले में अब तक 42 जवानों के शहीद होने की दुखद खबर है। जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 37 शहीद जवानों की पुष्टि हो चुकी है। घटना उस वक्त की है, जब 70 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले में 2,500 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे. कई दिन बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलने के बाद सीआरपीएफ का यह काफिला गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे जम्मू से रवाना हुआ था। परन्तु श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर पहले पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में आत्मघाती हमलावर ने दोपहर बाद 3:16 बजे काफिले को निशाना बनाया।

350 किलो से अधिक विस्फोटक से लैस थी एसयूवी कार

सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने सोची समझी साजिश के तहत करीब 350 किलो से अधिक विस्फोटक से लैस एक एसयूवी कार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के लेथपोरा में एक मोड़ पर खड़ी कर रखी थी. जैसे ही सीआरपीएफ जवानो का काफिला मोड़ पर पहुंचा आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी एसयूवी को सामने से सेना के वाहन से टकराकर विस्फोट कर दिया. विस्फोट इतना भयंकर था कि वाहन ने सवार सीआरपीएफ जवानो के चीथड़े उड़ गए.

pulwama-attack

37 जवानों के शहीद होने की पुष्टि

सीआरपीएफ सूत्रों की माने तो अब तक 37 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं पांच जवानों के शवों का पता नहीं लग सका है। धमाका इतना भीषण था कि कई जवानों के शरीर के अवशेष भी मिलना मुश्किल हैं।

पुलवामा नरसंहार में शहीद हुए जवानों में राठौर नितिन शिवाजी, भागीरथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, अवधेश कुमार यादव, रतन कुमार ठाकुर, पंकज कुमार त्रिपाठी, जीत राम, अमित कुमार, विजय कुमार मौर्य, कुलविंद्र सिंह, मनेश्वर बसुमत्री, मोहन लाल, संजय कुमार सिन्हा, राम वकील, नसीर अहमद, जयमल सिंह, सुखजिंदर सिंह, तिलक राज, रोहिताश लांबा, विजय सोरंग, वसंत कुमार, सुब्रह्म्ण्यम जी, गुरु एच, नारायण लाल गुर्जर, महेश कुमार, प्रदीप कुमार, हेमराज मीणा, पीके साहू, रमेश यादव, संजय राजपूत, कौशल कुमार रावत, प्रदीप सिंह, श्याम बाबू, अजीत कुमार आजाद, मनिंदर सिंह, बब्लू संतरा, अश्विनी कुमार के शहीद होने की सूचना मिल रही है।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस हमले के पीछे पुलवामा के एक स्थानीय आतंकी के शामिल होने की बात सामने आई है। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से इस आतंकी की फोटो जारी करते हुए कहा है कि आत्मघाती हमलावर (गाड़ी चालक) यही था। जिस आतंकी के इस हमले में शामिल होने की बात सामने आई है उसकी पहचान जैश द्वारा गुंडीबाग पुलवामा के आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो के तौर  पर बताई गई है। उसका एक वीडियो भी जैश द्वारा जारी किया गया है और माना जा रहा है कि वकास कमांडो जैश के अफजल गुरु स्क्वॉयड का हिस्सा था।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की अमेरिका, रूस और फ्रांस समेत दुनियाभर के कई देशों ने निंदा की और कहा है कि आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए वे भारत के साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 40 जवान शहीद