pm-modi-corona-live

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चौथी पर टीवी चैनलों के माध्यम से देशवासियों से रूबरू हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में  वर्तमान हालातों से अवगत कराते हुए कहा कि अभी तक हमारा देश विश्व के अन्य बड़े समृद्ध देश के मुकाबले कई अच्छी और सुरक्षित स्थिति में है. और कोरोना के खिलाफ हमारे अभी तक प्रयास काफी सफल रहा है. इसी को देखते हुए अब ये निर्णय लिया गया है कि देशभर में चल रहे लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढाया गया है. इससे पहले कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीते 24 मार्च से देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया था.

जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.

लॉकडाउन के इस समय में देश के लोग जिस तरह नियमों का पालन कर रहे हैं, जितने संयम से अपने घरों में रहकर त्योहार मना रहे हैं, वो बहुत प्रशंसनीय है.

बतादें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10 हजार के पार जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 10,363 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 1,036 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि 339 मरीजों की मौत हो चुकी है।