मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है। 85 वर्षीय लालजी टंडन का बीते 14 जून से लखनऊ के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था। उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने लालजी टंडन के निधन की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी। आशुतोष टंडन ने ट्वीटर पर लिखा बाबू जी नहीं रहे। बता दें कि लालजी टण्डन (Lal Ji Tandon) पिछले काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टंडन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी थे।
उनके निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। स्वर्गीय लालजी टंडन कुशल प्रशासक और राजनेता थे और उनका पूरा जीवन जनसेवा और भाजपा को समर्पित रहा। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। स्वर्गीय लालजी टंडन कुशल प्रशासक और राजनेता थे और उनका पूरा जीवन जनसेवा और भाजपा को समर्पित रहा। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे।
!!ॐ शांति शांति शांति!!
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 21, 2020