man-married-two-girls
source: internet

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अनोखी शादी का मामला सुनने में आया है। जहाँ एक युवक ने एक ही मंडप में दो युवतियों के साथ 7 फेरे लेकर शादी रचाई। कई बार मोहब्बत और परिवार व समाज का दबाव मुसीबत बन जाता है। बैतूल के संदीप उइके के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। उसे एक युवती से मोहब्बत हो गई तो दूसरी युवती से परिवार ने शादी तय कर दी। पंचायत बैठी और परिवार के सदस्यों ने तय किया कि उसे शादी दोनों युवतियों से करनी होगी। फिर मंडप सजा और संदीप ने दोनों युवतियों के साथ फेरे लिए। यानी इस युवक ने लव मैरिज और अरेंज मैरिज दोनों एक साथ एक ही मंडप में कर दी। मजे की बात यह है कि इस शादी से दोनों दुल्हनों तथा उनके परिवारों को कोई आपत्ति नहीं थी। इस शादी समारोह के दौरान कई ग्रामीण और परिवार के लोग मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के बैतूल के रहने वाले संदीप उइके ने 8 जुलाई को जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर घोडाडोंगरी ब्लॉक के केरिया गांव में यह अनोखी शादी रचाई। एक होशंगाबाद जिले और दूसरी कोयलारी गांव की रहने वाली है। सूचना के अनुसार संदीप जब भोपाल में पढ़ाई कर रहा था इस दौरान वह होशंगाबाद की युवती के संपर्क में आया था और उन दोनों में प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। उधर संदीप के माता-पिता ने उसके लिए कोयलारी गांव की एक लड़की पसंद कर ली, और उसे परिवार वालों की पसंद से शादी करने के लिए कहा। इसके बाद मामला बढ़ा तो पंचायत बुलाई गई। पंचायत में तय हुआ कि यदि दोनों युवतियां संदीप के साथ रहने की लिए राजी हैं तो फिर दोनों की शादी संदीप से करा दी जाएगी। इसपर दोनों ने सहमति जता दी। शादी समारोह केरिया गांव में आयोजित किया गया था। समारोह में शामिल होने वालों में दूल्हा और दोनों दुल्हनों के परिवार के साथ गांव के लोग भी शामिल हुए। मीडिया खबरों के मुताबिक तीनों परिवारों को कोई आपत्ति नहीं थी और उन्होंने खुद ही शादी के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। (source:IANS)