masood-azhar-is-alive

नई दिल्ली: अभी-अभी पाकिस्तानी मीडिया से खबर आ रही है। भारत का मोस्टवांटेड आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर जिन्दा है। इससे पहले आज शाम पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडया में मसूद अजहर के मौत की खबर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही थी। न्यूज एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल के मुताबिक पाकिस्तानी मीडिया जियो उर्दू न्यूज़ ने दावा किया है कि मसूद अजहर जिन्दा है। मसूद अजहर के परिवार के करीबी अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए चैनल ने कहा कि अजहर ‘‘जिंदा’’ है। उसके स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। हालाँकि कि अभी भी पाकिस्तान सरकार की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।

इससे पहले आज शाम से ही पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद के सरगना खूंखार आतंकी मसूद अजहर के मौत की खबर  वायरल हो रही थी। पाक की मीडिया रिपोर्ट में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत का दावा किया जा रहा था। आतंकी मसूद अजहर 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। इस फिदायीन हमले में हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे।

कई लोगों का कहना है कि अगर यह दरिन्दा जिन्दा है तो भी अच्छा ही है। क्योंकि इसकी मौत भारतीय सैनिकों के हाथों होनी चाहिए ना कि किसी बीमारी से। तभी जाकर करोड़ों देशवासियों के मन की आग ठण्डी होगी। आतंकी मसूद अजहर के बारे में ऐसी खबरें हैं कि उसे गुर्दे की बीमारी है और उसका पिछले कई महीनों से रावलपिंडी आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

 

यह भी पढ़ें:

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना खूंखार आतंकी मसूद अजहर के मौत की अटकलें !

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना खूंखार आतंकी मसूद अजहर के मौत की अटकलें !