medical-team-attacked-in-moradabad

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद के नवाबपुरा इलाके में बुधवार को कोरोना वायरस की जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में एक डॉक्टर समेत कुछ स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए हैं। कुछ वाहन और एक एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ की गई है। घटना नागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद के आसपास की है

जानकारी के मुताबिक सोमवार को इसी इलाके के एक शख्स की मौत हो गई थी, जो कोरोना संक्रमित था। उनके परिवार को तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया था, लेकिन आज उसके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों को क्वारंटीन किया जाना था। जिसके लिए आज लगभग 2 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम पर 108 एम्बुलेंस के साथ एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को लेने गई। परन्तु जैसे ही मेडिकल टीम उक्त मरीज के साथ एम्बुलेंस में सवार हुई, अचानक भीड़ उमड़ी और उन्होंने मेडिकल टीम के साथ मारपीट कर एम्बुलेंस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस हमले में मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस ड्राइवर और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है। इसके चलते टीम को उल्टे पांव भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।