महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक बंदर DTH की छतरी पर बैठा है। आनंद महिंद्रा ने लोगों से इस तस्वीर के लिए हिंदी और अंग्रेजी में एक-एक कैप्शन लिखने के लिए कहा है। इस तस्वीर का कैप्शन आप हिंद्री या अंग्रेजी दोनों में बता सकते हैं। हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में सबसे बढ़िया कैप्शन लिखने वाले शख्स को इनाम में महिंद्रा की एक-एक स्केल मॉडल की कार दी जाएगी। इसके लिए आपके कल यानी 11 अक्तूबर दोपहर 2 बजे तक का समय है।
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में साफ लिखा है कि जीतने वाले को स्केल मॉडल गाड़ी मिलेगी। स्केल मॉडल का मतलब एक छोटी सी खिलौने जैसी गाड़ी समझ लीजिए। ये गाड़ी हूबहू असल गाड़ी जैसी होती है, ना कि सिर्फ कोई खिलौना। यानी इस स्केल मॉडल को बेहद बारीकी से बनाया जाता है, जो असल गाड़ी की नकल होता है। इसका मतलब की कैप्शन के विनर को लाखों की कार नहीं मिलेगी, सिर्फ स्केल मॉडल मिलेगा, जिसकी कीमत चंद हजार में होती है। हां, लोगों में इस बात का क्रेज जरूर होता है कि इसे महिंद्रा की तरफ से दिया जाएगा।
In times like these, I can’t think of a better pic for my next caption competition. As always, will look for 2 winners: in Hindi and in English. Again, winners receive scale models of a Mahindra vehicle..Short deadline; all answers to be submitted before 2pm IST 11th October pic.twitter.com/fv6qdcejOl
— anand mahindra (@anandmahindra) October 10, 2020