corona-covid-19-update

 नई दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन 3.0 के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। शनिवार को कोरोना वायरस के 3,171 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 60 हजार के पार कर चुका है। जबकि 6 दिन पहले 3 मई को यह आंकड़ा 40 हजार के करीब था। यानी पिछले 6 दिनों में देश में कोरोना के 20 हजार मामले बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 62,939 हो गई है। वहीँ अब तक 19,358 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 20,228 लोग कोरोना की चपेट में चुके हैं।

केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 3.0 के दौरान शर्तो के साथ ऑफिस/कंपनी/फैक्ट्रियों को खोलने की इजाजत दी गई है। अब अगर लोग, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य नियमों का ठीक से पालन नहीं करेंगे तो देश में कोरोना की स्थिति भयावह हो सकती है।

देखें किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज।

S. No.  States  ConfirmedCuredDeath
1Maharashtra202283800779
2Gujarat77962091472
3Delhi6542202073
4Tamil Nadu6535182444
5Rajasthan37082026106
6MP36141676215
7UP3373149974
8Andhra193088744
9West Bengal1786372171
10Punjab176215731
11Telengana116375030
12J&K8363689
13Karnataka79438630
14Haryana6752909
15Bihar5913225
16Kerala5054854
17Odisha294632
18Chandigarh169242
19Jharkhand156783
20Tripura13420
21Uttarakhand67461
22Assam63342
23Chhattisgarh59430
24Himachal50382
25Ladakh42170
26Andaman33330
27Meghalaya13101
28Puducherry960
29Goa770
30Manipur220
31Arunachal110
32Dadar Nagar Haveli100
33Mizoram110
Total confirmed cases62939*193582109