corona-affect-in-world

नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है. अब तक पूरी दुनिया में 18 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जबकि इस बीमारी ने एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है. यहाँ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 20,000 को पार कर गई है। दुनिया भर में इस भयंकर महामारी के कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका इटली से आगे निकल गया है। यहां 20,637 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इटली में 19,468 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका की आर्थिक राजधानी न्यूयॉर्क शहर दुनिया में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, जहां शनिवार रात तक 8,627 लोगों की मौत हो चुकी थी और 1,80,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

दुनिया के 10 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की स्थिति

देशकुल मामलेठीक हुए लोगकुल मौत
अमेरिका5,32,33932,36021,418
स्पेन1,66,01962,39116,972
इटली1,56,36934,21119,899
फ्रांस1,30,73026,67413,851
जर्मनी1,25,97557,400 2,907
ब्रिटेन85,175   62510,629
चीन83,13477,956 3,343
ईरान71,68643,894 4,474
टर्की52,167 2,965 1,101
बेल्जियम29,647 6,463 3,600
विश्वभर में 18,00,7914,12,7771,10,892

 

यह भी पढ़ें:

देश में 8,447 पहुंचा कोरोना के मरीजों का आंकड़ा, महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, देखें अन्य राज्यों के आंकड़े