नई दिल्ली : हिंदी विकास संस्थान दिल्ली द्वारा शुक्रवार 11 अक्टूबर को तीन मूर्ति भवन, नई दिल्ली के सभागार में राष्ट्रीय हिंदी सम्मान समारोह 2019 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के 16 प्रांतों के हिंदी प्रेमियों, प्रतिष्ठित कवियों, शिक्षाविदों एवं प्रतिभाशाली बच्चों ने इस समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2019 में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने वाले बच्चों को समारोह में सम्मानित किया गया। तीन मूर्ति भवन में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में हिंदी विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार शर्मा ने पुष्पगुच्छ के साथ अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसका शीर्षक था- “हिंदी का भविष्य, संदर्भ शिक्षा”. इस विषय पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे शिक्षाविदों ने अपने-अपने विचार रखें। दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. अजय तिवारी ने निजी विद्यालयों में हिंदी के गिरते स्तर को चिंता का विषय बताया। वहीँ हिंदी विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार शर्मा ने हिंदी को भाषा, विषय एवं साहित्य के रूप में मानते हुए उसकी अस्मिता पर मंडरा रहे खतरों से आगाह किया। उन्होंने हिंदी भाषा को भारतीय संस्कृति की धरोहर एवं भारतीय लोगों की जीवन शैली बताया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सेट माइकल ग्रुप से फादर जोश स्टीफन, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में स्थित आचार्यकुलम से डॉ. अजय शर्मा उपस्थित हुए। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रेम तिवारी ने विषय पर अपने विचार रखते हुए हिंदी की अस्मिता को बचाने की अपील की।
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार तिवारी ने विचार गोष्ठी का संचालन करते हुए संस्थान के बढ़ते आयामों पर प्रकाश डाला। बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व उप महाप्रबंधक हरीयश राय ने विचार गोष्ठी के अंतर्गत अपने विचार रखते हुए हिंदी को व्यावसायिक भाषा बनाने पर बल दिया।
हिंदी विकास संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2019 में जिन प्रतियोगियों ने राष्ट्रीय स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित किए उन्हें प्रमाण-पत्र ट्रॉफी एवं नकद राशि के साथ पुरस्कृत किया गया। 10वीं एवं 12वीं कक्षा के प्रतिभागियों के लिए 5100 रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की गई, जबकि शेष कक्षाओं के प्रतिभागियों के लिए यह राशि 3100 रुपये प्रदान की गई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष राष्ट्रीय हिंदी नायक सम्मान प्रभु दयाल पब्लिक स्कूल शालीमार बाग नई दिल्ली को प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 211 विद्यालयों के लगभग 20,000 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित तीन मूर्ति भवन शोध केंद्र के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र शुक्ल ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। हिंदी विकास संस्थान की महासचिव श्रीमती कल्पना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।