ICC Womens World Cup 2025

ICC Womens World Cup 2025: देश की इन बेटियों ने आज क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया है. आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में आज भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया। भारत ने पहली बार आईसीसी वूमेंस वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। मुम्बई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 299 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत की ओर से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत की थी। शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रनों की पारी खेली, हालांकि वह शतक से चूक गईं। स्मृति मंधाना अर्धशतक नहीं बना सकीं, उन्होंने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। भारत की ओर से जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं। हरमनप्रीत कौर मात्र 20 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स 24 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। लेकिन शेफाली वर्मा की शानदार पारी ने भारत को 298 का बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।

भारत द्वारा दिए गए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत शानदार रही। साउथ अफ्रीका ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की बड़ी साझेदारी की। भारत को पहला बड़ा विकेट रन आउट के रूप में मिला। तजमिन ब्रिट्स रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद भारत को मैच में वापसी का मौका मिला। भारत को दूसरा बड़ा विकेट 62 के स्कोर पर मिला। एनेके बॉश जीरो रन बनाकर श्री चरणी का शिकार बनीं। इसके बाद शेफाली वर्मा ने लगातार दो बड़े झटके साउथ अफ्रीका को दिए और फिर दीप्ति शर्मा ने सुने लुस को 16 रन पर आउट कर भारत को मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया।

साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में दीप्ति शर्मा की गेंद पर अमनजोत के हाथों कैच दे बैठीं। उसी ओवर में दीप्ति शर्मा ने एलबीडब्ल्यू कर क्लो ट्रायॉन को भी चलता किया और जीत की नींव को मजबूत किया।

शेफाली वर्मा के इन दो विकेटों ने पलटा मैच

शेफाली वर्मा ने पहले सुने लुस को 25 रनों के स्कोर पर और मारिजान काप को 4 रनों के स्कोर पर आउट कर भारत को मैच में वापसी कराई। एक समय पर साउथ अफ्रीका की टीम भारत से मुकाबला दूर खींचकर ले जा रही थी, लेकिन शेफाली वर्मा ने दो विकेट लेकर पूरा मैच पलट दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका को वापसी करने का मौका नहीं दिया।

दीप्ति शर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट; गेंद और बल्ले से रचा इतिहास

भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान निभाया दीप्ति शर्मा ने जिन्होंने 58 रन की पारी खेली और पांच विकेट फाइनल मुकाबले में अपने नाम किए। सिर्फ फाइनल ही नहीं पूरे टूर्नामेंट की भी दीप्ति नंबर 1 गेंदबाज बन गई हैं। दीप्ति शर्मा फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के बराबर थीं। मगर फाइनल मुकाबले में 39 रन देकर पांच विकेट लेते हुए वह टूर्नामेंट की नंबर 1 गेंदबाज बन गईं। उन्होंने 9 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए। वहीं वर्ल्ड कप फाइनल में पांच विकेट लेने वाली और अर्धशतक बनाने वह पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं। इस टूर्नामेंट में सिर्फ गेंद ही नहीं बल्ले से भी दीप्ति ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

महिला विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

  1. दीप्ति शर्मा- 22 विकेट (9 मैच)
  2. एनाबेल सदरलैंड- 17 विकेट (7 मैच)
  3. सोफी एक्लेस्टोन- 16 विकेट (7 मैच)
  4. श्री चरणी- 14 विकेट (9 मैच)
  5. अलाना किंग- 13 विकेट (7 मैच)
  6. तीन अर्धशतक भी बल्ले से निकले

दीप्ति शर्मा ने इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 58 रन बनाए और इस टूर्नामेंट में यह उनका सर्वोच्च स्कोर था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए कुल 215 रन बनाए। उन्होंने लीग स्टेज में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं सेमीफाइनल में भी उन्होंने महत्वपूर्ण पारी खेलकर जेमिमा रोड्रिग्स का साथ दिया था।

विश्व विजेता की लिस्ट में शामिल हुआ भारत

भारतीय टीम 52 साल के इतिहास में पहली बार विश्व चैंपियन बनी है। भारत का यह तीसरा फाइनल था। 2005 और 2017 में टीम इंडिया जीत नहीं दर्ज कर पाई थी और दोनों बार मिताली राज के हाथ निराशा लगी थी। अब हरमनप्रीत कौर की इस टीम ने उस अधूरे ख्वाब को पूरा कर दिया है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद विश्व चैंपियन बनने वाली चौथी टीम बनी।

अब तक खेले गए 12 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार, इंग्लैंड ने 4 बार और न्यूजीलैंड ने एक बार खिताब जीता है। वहीं अब भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है।