new-traffic-rules

नई दिल्ली: न्यू मोटर व्‍हीकल एक्ट लागू होने के बाद से नए ट्रैफिक नियम के तहत देशभर में वाहनों के भारी भरकम चालान काटे जाने का सिलसिला जारी है। देश के अलग अलग हिस्‍सों में चालान कटने के नित नए रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। मालुम हो कि अभी कुछ रोज पहले दिल्ली में एक ट्रक का 2 लाख 500 रुपये का काटा गया था। जोकि अब तक का सबसे महंगा चालान था। परन्तु अब चालान कटने का वह भी टूट गया है। चालान कटने का अब तक का सबसे बड़ा मामला ओडिशा के संबलपुर से सामने आया है जहां ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नगालैंड के एक ट्रक मालिक पर 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह ट्रक नगालैंड का है। ट्रक के मालिक का नाम शैलेष शंकर लाल गुप्ता है। उसने जुलाई 2014 से सितंबर 2019 तक टैक्स का भुगतान नहीं किया था। साथ ही ट्रक का परमिट, पॉल्यूशन सर्टीफिकेट और इंश्योरेंस भी नहीं था। इसी कारण ओडिशा में उसके ट्रक का 6,53,100 रुपये का चालान कटा है।

यह भी पढ़ें

नए ट्रैफिक नियम: दिल्ली में कटा अब तक का सबसे महंगा 2 लाख का चालान