chalan-new-traffic-rules
symbolic image

नई दिल्ली : मोटर व्हीकल एक्ट-2019 के तहत बीते 1 सितंबर से देशभर में नए ट्रैफिक नियम लागू हो गए हैं। नए ट्रैफिक नियमों को तोड़ना कितना भारी पड़ सकता है इसका एक ताजा उदाहरण गुरुग्राम में देखने में आया है। नए ट्रैफिक नियमों के तहत कल यानी 2 सितम्बर को गुरुग्राम पुलिस ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति का 23 हजार रुपये का चालान काटा है। खास बात यह है कि जिस स्कूटी के ऊपर चालान काटा गया है उसकी मौजूदा कीमत (मार्केट वैल्यू) ही कुल 15 हजार है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का यह चालान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।new-traffic-rules-chalan

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी में रहने वाले दिनेश मदान हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में काम करते हैं. हमेशा की तरह कल भी वह स्कूटी से दिल्ली से गुरुग्राम काम पर जा रहे थे। स्कूटी चलाते वक्त उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था, और उनके पास उस वक्त स्कूटी के कोई कागजात भी नहीं थे। जिसकी वजह से गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उनका 23 हज़ार रूपए का चालान काट दिया। दिनेश ने बताया कि जिस स्कूटी का चालान हुआ उसकी मौजूदा कीमत ही 15 हजार रुपये है। ऐसे में वह चालान नहीं भरेंगे।