नई दिल्ली: बीते 1 सितंबर से देशभर में मोटर व्हीकल एक्ट-2019 लागू हो जाने के बाद से नए ट्रैफिक नियम के तहत चालान कटने के नए–नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति का 23 हजार रुपये का चालान काटा है। खास बात यह थी कि जिस स्कूटी के ऊपर चालान काटा गया था उसकी मौजूदा कीमत (मार्केट वैल्यू) ही कुल 15 हजार के आसपास थी।
इसीक्रम में बुधवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने का नया रेकॉर्ड बनाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रक मालिक का 2 लाख से ज्यादा का चालान कटा है। जिसकी वजह ओवरलोडिंग और जरूरी दस्तावेज न होना बताया गया है। बुधवार रात को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुकरबा चौक से भलस्वा की तरफ जाते समय हरियाणा नंबर के ट्रक का चालान किया जिसमें रेत भरा हुआ था। इस ट्रक में ओवरलोडिंग और जरुरी दस्तावेज़ न कारण ये चालान किया गया। गुरुवार को ट्रक ड्राइवर राम किशन नाम ने जुर्माने के तौर पर रोहिणी कोर्ट में 2 लाख 5 सौ रुपये का चालान जमा किया। यह अब तक काटा गया सबसे बड़ा चालान माना जा रहा है। हालाँकि नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध होने के चलते हुए कुछ राज्यों ने इसमें ढील दी है।
Delhi: A truck driver challaned Rs 2,00,500 for overloading, near Mukarba Chowk. pic.twitter.com/A4xk2uG1jK
— ANI (@ANI) September 12, 2019