sushant-rajput-rhea-chakraborty

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया है। सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं उन्होंने रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने सुशांत को न केवल धोखा दिया बल्कि उसे खुदकुशी करने के लिए भी मजबूर किया।

सुशांत के पिता ने पटना में रिया और उनके परिजनों इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्‍या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है। सुशांत के पिता ने बताया, ‘रिया और उसके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्‍या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती ने मेरे बेटे से काफी नजदीकियां बढ़ाईं और वे सुशांत के हर मामले में दखल देने लगे। इसके बाद मेरा बेटा जहां रह रहा था, उस घर को यह कहकर छुड़वा दिया कि इस घर में भूत-प्रेत है। इस बात का प्रभाव मेरे बेटे के दिमाग पर हो गया और वहां से मुंबई एयरपोर्ट के पास एक रिजॉर्ट में उसे ठहरा दिया गया।’

इसके बाद रिया मेरे बेटे को इलाज के बहाने अपने मुंबई स्थित घर में ले गई और वहां उसे दवाइयों का ओवरडोज दिया। उस समय रिया ने सभी को बताया कि सुशांत को डेंगू हो गया है और इलाज चल रहा है जबकि सुशांत को कभी डेंगू हुआ ही नहीं था। इसी दौरान रिया और उसके परिवार ने सुशांत की सभी चीजों पर कब्‍जा कर लिया और सुशांत भी हम लोगों से कट सा गया।

सुशांत के पिता के अनुसार, ‘जब सुशांत को फिल्‍मों के ऑफर आते थे तो रिया शर्त रखती थी कि अगर मुझे फिल्‍म में सुशांत के ऑपोजिट लीड ऐक्‍ट्रेस के तौर पर कास्‍ट किया जाएगा तो ही सुशांत फिल्‍म करेगा। यही नहीं, सुशांत से जुड़े जितने विश्‍वसनीय कर्मचारी थे, उन्‍हें रिया ने बदल दिया और उनकी जगह अपने जानने वालों को नियुक्‍त किया। रिया ने सुशांत का फोन नंबर भी बदलवा दिया। इसके बाद सुशांत से कभी-कभी ही बात हो पाती थी।

केके सिंह ने आरोप लगाया कि सुशांत के बैंक खातों से एक साल में 17 करोड़ रुपये की निकासी हुई । उन्होंने इस पूरे मामले में बिहार पुलिस की एक टीम बनाकर जांच करने को कहा है, उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है।

सुशांत के पिता ने अपनी एफआईआर में ये सवाल भी उठाए हैं

  1. साल 2019 से पहले मेरे बेटे को कोई परेशानी नहीं थी। रिया से संपर्क में आने के बाद ऐसा क्‍या हो गया?
  2. अगर उसका मानसिक इलाज चल रहा था तो उसके लिए हम लोगों से अनुमति क्‍यों नहीं ली गई?
  3. जिन-जिन डॉक्‍टरों ने रिया के कहने पर सुशांत का इलाज किया, वे भी रिया के साथ साजिश में शामिल थे। इस बात की जांच हो कि उन्‍होंने मेरे बेटे को कौन-कौन सी दवाइयां दीं?
  4. मेरे बेटे के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे। पिछले एक साल में 15 करोड़ रुपये उसमें से निकले। पैसे ऐसे खातों में ट्रांसफर हुए जिनसे मेरे बेटे का कोई लेना-देना नहीं था। सभी खातों की जांच की जाए।
  5. इसकी भी जांच हो कि रिया से संपर्क में आने के बाद कैसे सुशांत की फिल्‍में एकदम से कम हो गईं?

सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने कहा है कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। केस की जांच के लिए 4 सदस्यीय पटना पुलिस की टीम मुंबई पहुंची है।